kerala pregnant elephant death, after eat crackers pineapple |Keral elephant tragedy
केरल में एक बार फिर मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। केरल के मल्लपुरम में एक गर्भवती हथिनी को बेरहम मानव जाती ने अपनी क्रूरता का शिकार बनाया। दरअसल एक मादा हथिनी खाने की तालाश में भटकती हुई उत्तरी केरल के गांव में पहुंच गई। जहा कुछ शरारती त्तवों ने उस गर्भवती हथिनी को अन्नास में बारुद भर कर खिला दिया। जिस्से ब्लास्ट से हथिनी का जबडा बुरी तरह से जख्मी हो गया। इसके बाद भी मादा हथिनी ने गांव में किसी नुकसान नहीं पहुचाया और वो वेलयार नदी पहुंच गई और 3 दिन तक पानी में अपनी जख्मी सूंड डाल कर खडी रही। जिसके कुछ समाय बाद उसकी और उसके पेट में पल रहे की भी मौत हो गई।
Follow us on: https://www.facebook.com/unewsplus/?modal=admin_todo_tour
Follow us on:https://www.youtube.com/channel/UCY74c4vF8Oazm3L6kr0TOkg